Posts

Showing posts with the label समाचार

राजनैतिक सियासी रण में संग्राम, बाबाओं के मध्य वर्चस्व की जंग, पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों दी चुनौती ?

Image
      (एल एन सिंह) मध्य प्रदेश में इन दिनों तीन बाबाओं का खासा जोर है, प्रदेश की जनता इन पर भरोसा करती हैं l इनमें एक हैं बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दूसरे हैं सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्र और इन दोनों से सीनियर बाबा हैं पंडोखर सरकार l मध्यप्रदेश में अब एक बाबा ने दूसरे बाबा को चुनौती दे दी है l चुनौती देने वाले बाबा हैं पंडोखर सरकार l उन्होंने यह कह कर सुर्खियां बटोर ली है कि पर्ची लिखकर बता देना चमत्कार नहीं बल्कि समस्या का समाधान बताना चमत्कार है l उनका कहना है कि ये हजारों साल पुरानी कला है और इसमें उनके मुकाबले किसी में वैसी दक्षता नहीं l पंडोखर सरकार सीधे-सीधे बागेश्वर धाम वाले पीठाधीश्वर पर निशाना साध रहे हैं l पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पंडोखर सरकार की तरह भक्तों के मन की बात जान लेते हैं और उसे एक पर्ची पर लिख कर देते हैं l एक तरह से दोनों की शैली और दक्षता में समानता है, लेकिन यह जानलेना जरूरी है कि पंडोखर सरकार इस हुनर में काफी पहले से लोकप्रियता बटोर चुके हैं lकहते हैं करीब 32 सालों से पंडोखर सरकार भक्तों को पर्चियां लिखकर दे रहे हैं, लेकि...

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

Image
      (एल एन सिंह) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। अपने100वें मैच में चेतेश्वर पुजारा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। ये मैच तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक नहीं पहुंचा, क्योंकि मेहमान कंगारू टीम दिन के पहले ही सेशन में ढेर हो गई थी। टीम ने 9 विकेट कुछ ही ओवरों में गंवा दिए थे। तीसरे दिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा था, जो 1 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 31 रन की तेज पारी खेली। इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गई, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा, क्योंकि पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त कंगारू टीम को मिली थी। भारत ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पुजारा 31 और केएस भरत 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. यानी कि भारत सिर्...

बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या

Image
   बलिया (एल एन सिंह) जिले के चिलकहर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।कनपटी में गोली लगी।ताबड़- तोड़ गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले के चिलकहर क्षेत्र में गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। कनपटी में गोली लगी थी। ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूर्व प्रधान को गोली मारे जाने की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सुरक्षा की दृष्टि पुलिस बल तैनात किया गया है।एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गडवार थाना क्षेत्र के असनवार गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा (45) वर्ष अपने गांव के दो लोगों के बीच जमीनी विवाद में थाने पर गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को 151 शांतिभंग में चालान कर दिया था। एक पक्ष की जमानत कराने के लिए पूर्व ग्राम प्रधान रसड़ा तहसील चले गए।वहां से एक बाइक...

प्रेम के जाल में फंसाने वाली महिला फंसी पुलिस की जाल में

Image
      (एल एन सिंह) नोएडा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही एक शातिर महिला बदमाश को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला सोशल साइट पर नवयुवकों को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाती थी। इसके बाद महिला युवकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और अपने साथियों की मदद से घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो जाती थी। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी पूनम महतो को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही थी। पूनम महतो अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से ऐसे युवकों को तलाशती थी जो महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करने के इच्छुक होते थे। इसके बाद पूनम महतो उनसे फोन पर संपर्क कर उनसे दोस्ती गांठ लेती थी। युवक जब उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट या कमरे पर बुलाता था तो वह मुलाकात के दौरान युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और घर में रखा नगदी व जेवरात को लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। पूनम महतो व उसके साथियों ने इस तरह की कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था। इस म...

विश्व में हिंदू धर्म का सबसे रहस्यमयी शिव जी का मंदिर पाकिस्तान मुस्लिम भी सिर झुका कर करते इबारत, सती के वियोग में विह्वल भगवान शिव के कटासराज में गिरे थे दो आंसू

Image
     (एल एन सिंह) विश्व में हिंदू धर्म का सबसे रहस्यमयी भगवान शिव जी का मंदिर पाकिस्तान के कटासराज में हैं, जहां मुस्लिम भी सिर झुका कर इबारत करते हैं l पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब सती माता ने अपने आप को हवन की अग्नि में भस्म कर लिया था तो भगवान शंकर का क्रोध चरम पर था। मगर क्रोध के साथ साथ उन्हें अपनी अर्धंगिनी को खोने का दर्द भी था। कहते हैं जब भगवान शंकर उनके यानि सती माता के जलते हुए शरीर को लेकर ब्रह्मांड में विचर कर रहे थे, तो उनके नेत्रों से आंसुओं के वर्षा हो रही थी, जिसकी दो बूंदें पाकिस्तान में गिरी थी, जहां आज के समय में मंदिर स्थापित है। पाकिस्तान में कटासराज हिन्दुओं का पवित्र स्थान है। कहते हैं सती के वियोग में विह्वल भगवान शिव के दो आंसू गिरे थे। एक कटासराज में और दूसरा भारत में राजस्थान के पुष्कर राज में हैं । लोक मान्यता है कि इस तीर्थ के कुंड में स्नान करने से समस्त पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। केवल हिंदू ही नहीं विभिन्न धर्मों के अनुयायी यहां स्नान के लिए आते हैं और प्रार्थना करते हैं। कटासराज का महाभारत युग से भी गहरा नाता है।...

विधायक अब्बास अंसारी के साथ रोज जेल में 3-4 घंटे बिताती थीं पत्नी निकहत

Image
     चित्रकूट (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब्बास से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी। निकहत शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में बिना नाम दर्ज कराए अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं। पुलिस ने तलाशी के दौरान निकहत से मोबाइल और रुपए समेत अवैध चीजें भी बरामद की। इस मामले में अब्बास, निकहत और जेल अधीक्षक समेत अन्य जेल कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से निरुद्ध हैं।रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह ने इस मामले में कर्वी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। श्याम देव सिंह के मुताबिक बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक हैं और चित्रकूट जेल में बंद हैं।मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की ...

धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,

Image
     (एल एन सिंह) फतेहपुर जिले में शुआट के आरबी लाल, विनोद बिलाल व एसबी लाल समेत कई लोगों के खिलाफ घर्म परिवर्तन मामले में कोतवाली फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई गठित टीम ताबड़तोड़ दबिश प्रयागराज जिले के अलावा अन्य जिलों समेत कई प्रदेशों में भी दबिश जारी है, लेकिन अब तक आरोपी बनाए गए लोग पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहपुर कोतवाली इंस्पेक्टर राम आशीष यादव के नेतृत्व में टीम नैनी कोतवाली क्षेत्र के शुआट मैं नैनी पुलिस को साथ लेकर दबिश दी, लेकिन कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। इतना ही नहीं गठित पुलिस की टीम प्रयागराज जिले में ही कई संभावित ठिकानों में दबिश देने में जुटी हुई है। बताते हैं कि नामजद फरार आरोपी दूसरे प्रदेशों में फरार हो चुके हैं। हालांकि पुलिस उन आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है।

प्रयागराज के नैनी में नारियल विक्रेता की संदिग्ध अवस्था में मौत, शव के पास फैला था खून

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडीए कॉलोनी के पाठक मार्केट में नारियल पानी विक्रेता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके मुंह से निकला खून आसपास फैला हुआ था साथ में सोया उसके बहनोई को घटना की भनक तक नहीं लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर डीसीपी यमुनापार दीपक भाकुर, सीओ करछना अजीत सिंह चौहान समेत तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल की। बरेली जिले के वार्ड संख्या 9 निवासी शरीफ 20 वर्षीय पुत्र मासूम और उसका बहनोई शान पुत्र यासीन नैनी थाना क्षेत्र के पाठक मार्केट के समीप नारियल पानी की दुकान लगाते हैं। बुधवार की रात दोनों भोजन करके दुकान के अंदर ही सो रहे थे । शान गुरुवार की सुबह जब सोकर उठा तो शरीफ मृत अवस्था में पड़ा था। उसके आसपास काफी खून फैला हुआ था। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके की जांच की। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। मुंह से खून निकल रहा था । मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका इसकी यमुनापार दीपक ठाकुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुई मौत का कारण स्पष्ट ...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों के जीवन में आ रही है खुशहाली-गुरु प्रसाद मौर्य

Image
      प्रयागराज (एल एन सिंह) सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज दोपहर दुबरा जगदीशपुर, ब्लाक कौडिहार में किसान कल्याण-सशक्त किसान, समृद्ध किसान पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या कृषक महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधानसभा के विधायक गुरु प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने से किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है तथा उनकी रुचि खेती करने में बढ़ रही है। श्री मौर्य ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आय को दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने नवम्बर 2020 में एक जिला एक फसल योजना की शुरुआत की गयी है इसके लिए सरकार प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुदान और ऋण भी उपलब्ध करायेगी।केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों के लिए ...

नंदी ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब,विरासत में गद्दी तो मिल सकती है,मगर बुद्धि नहीं

Image
   प्रयागराज (एल एन सिंह) पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर सवाल उठाया था।अखिलेश यादव ने कहा है कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है।अखिलेश यादव के ट्वीट का औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा जवाब दिया है। नंदी ने ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।नन्दी ने आगे लिखा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।अच्छा होगा अपने गिरेबां में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे मे रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगिए।सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने यूपी में लूटपाट मचाई ...

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

Image
     प्रयागराज (एल एन सिंह) इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है। महासचिव पद पर नितिन शर्मा ने विजय हासिल की है। अध्यक्ष पद पर दूसरे स्थान पर अनिल तिवारी रहे हैं, जबकि महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय दूसरे स्थान पर रहे हैं। बाकी पदों की मतगणना जारी है। शाम पांच बजे तक सारे पदों का परिणाम आने की संभावना है। मुख्य चुनाव अधिकारी सीनियर एडवोकेट अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी एडवोकेट वशिष्ठ तिवारी व एडवोकेट महेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में सोमवार को सुबह 10 बजे लाइब्रेरी हॉल में अध्यक्ष पदों की मतों की गणना शुरू हुई। अभी तक 67 राउंड की मतगणना हो चुकी है, जिसमें कुल 6690 मतपत्रों की गणना हुई है।इनमें अध्यक्ष के अलावा महासचिव के मत भी शामिल हैं। न्यू स्टडी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव महिला के पदों की मतगणना कराई जा रही है। शाम 6 बजे तक कुल 2500 मतपत्रों की गणना की गई। 7 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक मतों की गणना होगी। शाम तक फाइनल चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

मशहूर कलाकार को कार्यक्रम स्थल में आया हार्टअटैक, हुई मौत

Image
      (एल एन सिंह) लखनऊ में आयोजित सनतकदा फेस्टिवल में  उस वक़्त लोग स्तब्ध रह गए जब एक कार्यक्रम के दौरान वाद्य यंत्र बजाते हुए मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र को हार्ट अटैक आ गया. जब तक दिनेश प्रसाद मिश्र को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई, उनका देहांत हो चुका था. दिनेश प्रसाद की गिनती पखावज बजाने वाले मशहूर चुनिंदा कलाकारों में होती रही है. किसी को पता नहीं था कि जिस कलाकार के वादन को वह सुन रहे हैं, वह इस तरह से दुनिया से विदा हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को महिंद्रा सनतकदा फेस्टिवल सफेद बारादरी में वह ताल वाद्य कार्यक्रम में पखावज बजा रहे थे.कोच वादन के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. आयोजक उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मूल रूप से मथुरा के रहने वाले पं. दिनेश मिश्र लगभग 68 साल के थे. पखावज वादक दिनेश मिश्रा का अंतिम संस्कार आलमबाग स्थित श्मशान घाट पर पूरे विधि विधान से परिजनों द्वारा किया जाएगा. बता दें, दिनेश मिश्रा एसएनए अवार्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. वे पखावज वादक के साथ-साथ ...

तुर्की और सीरिया में अब तक 4 हजार लोगों की मौत, भूकंप ने मचाई तबाही

Image
    (एल एन सिंह) तुर्की और सीरिया में अब तक 4000 लोगों की जान गई है. जबकि 15000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. तुर्की नें 5600 से ज्यादा इमारतें भूकंप से तबाह हुई हैं. अकेले तुर्की में 2379 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि सीरिया में सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में 711 और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में 740 लोगों की मौत हुई है. सीरिया में 3531 लोग, जबकि तुर्की में 14483 लोग जख्मी हैं.बता दें कि तुर्की में सुबह 04:17 बजे भूकंप आया था. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था. यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है. ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए. यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है. US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे. इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था. जबकि तीन झटके 6.0 तीव्रता से अधिक थे. अभियोजक तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है. इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है. बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. जो अरेबियन प्लेटके साथ जुड़ता...

भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

Image
     (एल एन सिंह) सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने एवं विवादित बयान देने के संदर्भ में भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पट्टी चौक में उनका पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी ने कहा की रामचरितमानस हमारी धार्मिक ग्रंथ है। स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विवादित बयान दे रहे हैं और हमारी भावनाओं और आस्था के साथ खेल रहे हैं । जो बिल्कुल असहनीय है । हम किसी को अपने धर्म,आस्था और भावनाओं से नहीं खेलने देंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द से जल्द माफी मांगे और अपने शब्द वापस ले नहीं तो युवा एक बड़े धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। सक्षम योगी के साथ अन्य पदाधिकारियों में चंदन शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, उत्कर्ष त्रिपाठी, अश्वनी सिंह महाकाल, अनुभव सिंह,अनुराग, दिवाकर, आदित्य शांडिल्य,अरुण, हर्षित, युवराज,अनुज,अंकित, पुरेन्द्र दूबे,शुभम मौर्या, मनीष, शिवम समेत दो दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।

कन्नौज से निकली हर्षवर्धन दानोउत्सव यात्रा पंहुची प्रयागराज

Image
     प्रयागराज (एल एन सिंह) कन्नौज से निकली हर्षवर्धन दानोउत्सव यात्रा पंहुची प्रयागराज स्थानीय लोगो ने किया जोरदार स्वागत। समिती के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बताया कन्नौज से निकली यात्रा को कन्नौज के युवाओ ने दौड़ कर पूरा करने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने में उनका उत्साह देखते ही बनता है हर युवा अपने कदमो से यात्रा में रोमांच पैदा कर रहा था कई लड़को ने इस यात्रा में लगातार 15 15 किलोमीटर दौड़ लगाने का जो जज्बा दिखाया वो इस यात्रा को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लोगो ने जगह जगह इस यात्रा का जोरदार तरीके से जो स्वागत किया उसके लिए हम कन्नौजवासी हमेशा ऋणी रहेंगे । प्रयागराज में डा० प्रमोद शुक्ला, बी ओ सी डब्लू उ० प्र० सदस्य राजनाथ यादव एन,एच,एफ प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी ने सभी का स्वागत माला पहनाकर किया। राजनाथ ने बताया एक प्रतिनिधी मण्डल मेलाधिकारी से मिलेगा मेले की परम्परा के जनक सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा पर मेले के दौरान एक फूलो की माला पहनाई जाये,रवि शंकर द्विवेदी ने कहा प्रतिमा स्थल के पास मेले के दौरान लेजर शो मेला प्रधिकरण आयोजित करे। सभी युव...

गंगा सेवा अभियानम की मांग मिले माँ गंगा को प्रोटोकॉल

Image
     आज गंगा सेवा अभियानम के तत्वावधान में माघ मेला प्रयाग में गंगा सेवा अभियानम सेवा शिविर काली सड़क सेक्टर 2 परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रोटोकॉल दिए जाने पर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में माँ गंगा सहित कई मुद्दों के  प्रस्तावो पर गहन विचार किया गया।   बैठक का संचालन शिविर प्रभारी राम सजीवन शुक्ला जी ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र तिवारी सेवांसद फूलपुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।  शिविर प्रभारी राम सजीवन शुक्ला ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि भारत सरकार को राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को प्रोटोकॉल दिया जाना चाहिए इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति  से प्रस्ताव को पारित किया ।       इस अवसर पर राम सजीवन शुक्ला ने कहा कि आज माँ गंगा की दुर्दशा देख मन व्याकुल हो जाता है। जहाँ एक ओर माँ गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा तो दे दिया पर प्रोटोकॉल नही दिया गया। आज भी बड़ी बड़ी फैक्टरियों का गंदा कैमिकल और लोगो के घरों का मल सीधा गंगा में बहाया जा रहा है।   बैठक में सर्वश्री श्रीमहंत श्री श्री भगवान वेदांताचार्य साकेत धाम ,...

एमएलसी ने जमीन पर बैठकर सुनी बुजुर्ग महिला की फरियाद

Image
     (एल एन सिंह) लखनऊ एमएलसी निर्मला पासवान ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनी है. बुजुर्ग महिला को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग एमएलसी निर्मला पासवान के इस कदम की खूब सराहना भी कर रहे हैं,बता दें वीडियो प्रयागराज के बहरिया ब्लाक के सरायरैजोत ग्राम सभा का बताया जा रहा है,जहां जमीन पर बैठकर एमएलसी ने बुजुर्ग दंपति की फरियाद सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.आपको बता दें एमएलसी निर्मला पासवान इन दिनों सुर्खियों में बनी है,जो जमीन पर जनता के बीच जनता के हितों के लिए कार्य कर रही हैं,कुछ दिनों पहले निर्मला पासवान का शाहबाजपुर गांव का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जहां कड़ाके की ठंड में पन्नी डालकर रह रहे परिवारजनों से एमएलसी रात में अचानक मिलने पहुंच गई थी, पीड़ित परिजनों से मिल उनका हालचाल जाना तब प्रधानमंत्री आवास में ₹ 20 हजार की रिश्वत का मामला सामने आया था, पीड़ित परिजनों का कहना था रिश्वत की रकम नहीं चुका पाए तो निरस्त कर दिया गया प्रधानमंत्री आवास इसीलिए पन्नी डालकर रहने को हुए मजबूर, एमएलसी निर्मला पासवान...

यूपी एडु लीडर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी शिक्षिका डॉक्टर सुमन अग्रवाल

Image
       लखनऊ (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एकमात्र शिक्षिका डॉक्टर सुमन अग्रवाल का चयन एडु लीडर्स यूपी अवार्ड के लिए किया गया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से कुल 150 शिक्षकों को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।डॉक्टर सुमन अग्रवाल हापुड़ जिले के नगर क्षेत्र में स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका हैं। डॉ सुमन अग्रवाल को यह पुरस्कार बच्चों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के लर्निंग आउटकम, ड्रॉपआउट शून्य करने में उल्लेखनीय कार्य किया है।साथ ही स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और विद्यालय की 40 लाख रुपए की कीमत की जमीन को 35 साल बाद कब्जा मुक्त कराने का भी उल्लेख ने कार्य किया है। उन्हें इन कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। 4 फरवरी 2023 को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में डॉ सुमन अग्रवाल को यह सम्मान दिया जाएगा।

अतीक के गुर्गों ने कौशांबी में फिर शुरू किया गरीबो की जमीन पर कब्जा करना

Image
     कौशाम्बी (एल एन सिंह) बाहुबली सांसद के गुर्गों ने कौशांबी में फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है गरीब कमजोर लोगों की खाली पड़ी जमीनों पर दिनदहाड़े गुर्गे जबरिया कब्जा कर रहे हैं जिससे लोगों के अंदर एक बार फिर भय व्याप्त हो रहा है.हरिश्चन्द्र पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी ग्राम पन्नोई, थाना-संदीपनघाट ने थानेदार को शिकायती पत्र देकर बताया कि आराजी सं0 41 रक्बा 196 वर्ग मीटर खाली भूमि का उसने तिजिया पत्नी शिवमोहन से पांच महीने पहले बैनामा कराया था। उक्त जमीन में सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार मासूक उद्दीन पुत्र हबीब उद्दीन, सह सऊद, सह फैज उर्फ टकेला पुत्रगण मासूक निवासी असरौली थाना-पूरामुफ्ती व फैज पुत्र लल्ला निवासी हटवां थाना-पूरामुफ्ती दाऊद पुत्र अली जौवाद साबिर व मसकूर पुत्रगण दाऊद व निवासी लोहरा थाना संदीपन घाट व पाँच अज्ञात लोगो ने जमीन में 29 जनवरी को निर्माण कार्य शुरू करके गेट लगाकर टीनसेट डाल दिया है। पीड़ित का कहना है कि जब रात्रि में इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर गया तो उक्त लोग 6-7 फुट की बाउड्रीवाल खड़ी करके चूने से पोताई कर रहे थे और कुछ लोग टीनसेट डाल रहे थे अप...

प्रयागराज बद्री वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया धार्मिक स्थलों को साफ करने का बेड़ा

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज संस्था के संस्थापक सैयद फजल फाखरी ने प्रेस से वार्तालाप करते हुए बताया कि मुस्लिम समाज में धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई व रखरखाव के कड़े नियम होने के बावजूद भी आज युवा मुस्लिम समाज अपनी जिम्मेदारियों को भूल गया है वह सरकार द्वारा भी कब्रिस्तान व अन्य धर्मों के स्थलों को साफ रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं और इसी की वजह से शहर के तमाम कब्रिस्तानों व संगम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कब्रिस्तान व गंगा किनारे कचरा इकट्ठा होता जा रहा है और पुरानी इलाकों में इसका ज़्यादा असर दिख रहा है जिसकी वजह से क़ब्रिस्तानों में गन्दी और कूड़ा करकट के साथ गन्दगी का साम्राज्य है।बद्री वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक फजल फाखरी ने आगे कहा कि आने वाले समय में उनकी टीम शहर के तमाम  कब्रिस्तान को साफ करने के साथ गंगा व जमुना नदी के साफ सफाई को लेकर संगम क्षेत्र में भी साफ सफाई अभियान पर काम करेगी वह मुस्लिम समाज को और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी कि वह भी इस काम में ज्यादा से ज्यादा आगे आएं और अपना योगदान दें और सरकार से भी...