कन्नौज से निकली हर्षवर्धन दानोउत्सव यात्रा पंहुची प्रयागराज
प्रयागराज (एल एन सिंह) कन्नौज से निकली हर्षवर्धन दानोउत्सव यात्रा पंहुची प्रयागराज स्थानीय लोगो ने किया जोरदार स्वागत। समिती के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बताया कन्नौज से निकली यात्रा को कन्नौज के युवाओ ने दौड़ कर पूरा करने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने में उनका उत्साह देखते ही बनता है हर युवा अपने कदमो से यात्रा में रोमांच पैदा कर रहा था कई लड़को ने इस यात्रा में लगातार 15 15 किलोमीटर दौड़ लगाने का जो जज्बा दिखाया वो इस यात्रा को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लोगो ने जगह जगह इस यात्रा का जोरदार तरीके से जो स्वागत किया उसके लिए हम कन्नौजवासी हमेशा ऋणी रहेंगे । प्रयागराज में डा० प्रमोद शुक्ला, बी ओ सी डब्लू उ० प्र० सदस्य राजनाथ यादव एन,एच,एफ प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी ने सभी का स्वागत माला पहनाकर किया। राजनाथ ने बताया एक प्रतिनिधी मण्डल मेलाधिकारी से मिलेगा मेले की परम्परा के जनक सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा पर मेले के दौरान एक फूलो की माला पहनाई जाये,रवि शंकर द्विवेदी ने कहा प्रतिमा स्थल के पास मेले के दौरान लेजर शो मेला प्रधिकरण आयोजित करे। सभी युवाओ के जज्बे के दम पर इस यात्रा को सफल बनाया है उससे ये प्रतीत होता है कि हमारा देश के युवा कितना ऊर्जावान है इस मौके पर अभिषेक पांडेय रुकुम सिंह रंजीत दिवाकर उपेन्द्र रानू धर्मेद्र वीरू पाल प्रेम चन्द्र मंजेश गोलू भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।