धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,
(एल एन सिंह) फतेहपुर जिले में शुआट के आरबी लाल, विनोद बिलाल व एसबी लाल समेत कई लोगों के खिलाफ घर्म परिवर्तन मामले में कोतवाली फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई गठित टीम ताबड़तोड़ दबिश प्रयागराज जिले के अलावा अन्य जिलों समेत कई प्रदेशों में भी दबिश जारी है, लेकिन अब तक आरोपी बनाए गए लोग पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहपुर कोतवाली इंस्पेक्टर राम आशीष यादव के नेतृत्व में टीम नैनी कोतवाली क्षेत्र के शुआट मैं नैनी पुलिस को साथ लेकर दबिश दी, लेकिन कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। इतना ही नहीं गठित पुलिस की टीम प्रयागराज जिले में ही कई संभावित ठिकानों में दबिश देने में जुटी हुई है। बताते हैं कि नामजद फरार आरोपी दूसरे प्रदेशों में फरार हो चुके हैं। हालांकि पुलिस उन आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है।