Posts

Showing posts with the label

कोतवाल ने जीता सबका दिल,

Image
     (एल एन सिंह) खागा वैसे तो पुलिस के अच्छे कामों की चर्चा तो अक्सर होती रहती है, लेकिन खागा कोतवाल अरूण चतुर्वेदी ऐसा काम कर रहे हैं। जिसे सुनकर कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा। कोतवाली प्रभारी भीख मांगने वाले परिवारों के गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने का काम कर रहे हैं। खागा कोतवाल विगत दस दिनों से विजयीपुर ब्लाक के गांव लाखीपुर में जहां नटों का डेरा है। जहां के बच्चे कभी भी स्कूल पढ़ने नही जाते हैं उनके परिवार अक्सर भीख मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं। उन परिवार के लोगों के बीच में बैठकर सबको समझा-बुझाकर उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए हर संभव प्रयास कर राजी किया। लगातार एक हफ्ते अपनी कोतवाली पुलिस को उस गांव में बराबर लगाए रखा। कहते हैं कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में जब अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल है वे इन बच्चों के लिए समय निकालकर खूब मेहनत कर उनका भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं। बुधवार को कोतवाल ने बीईओ रजनीश श्रीवास्तव से वार्ता कर प्राथमिक विद्यालय लाखीपुर गंगामें  25-25 बच्चों का दो शिफ्ट में प्रवेश दिलवाया। शेष बच्चों का प्रवेश गुरूवार को होगा। कोतव...

व्यापारी संवाद में जमकर उमड़े व्यापारी डिप्टी सीएम ने किया संवाद उन्होंने कहा कि 2017 ट्रेलर था 2022 में पूरी पिक्चर दिखाएंगे

Image
     कौशाम्बी (एल एन सिंह) अझुवा कस्बे में व्यापारी संवाद कार्यक्रम में सिराथू विधानसभा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने व्यापारियों से संवाद करते हुए सपा बसपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि अभी तो पिक्चर बाकी है आगे पूरी पिक्चर दिखाएंगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव में केवल ट्रेलर था जिसे देखकर सपा बसपा कांग्रेस बौखला गई है उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उन्हें पूरा सहयोग था व्यापारियों के 2022 में पूर्ण बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे.जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला व्यापारी संवाद के बीच पहुँचा व्यापारियों ने गर्मजोशी से डिप्टी सीएम जिंदाबाद का नारा लगाते हुए माल्यार्पण कर जोरदार तरीके से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया है व्यापारी संवाद कार्यक्रम में उनके उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 2017 ट्रेलर था 2022 में पूरी पिक्चर दिखाएं उन्होंने कहा इस बार 2022 में उत्तर प्रदेश में बनने वाली भाजपा की सरकार फाइनल दिखाएगी उन्होंने यह बात नगर पंचायत अझुवा के सब्जी मंडी में व्यापारी संवाद के दौरान कहीं व्याप...

वीर भूमि बुंदेलखंड, भगवान श्री राम राजा सरकार की 250 वर्षों से मराठा शासक के रूप में की जाती पूजा: मराठा कालीन श्री राम मंदिर दमोह में विदेशी सैलानी दरबार में लगाते रहे दरखास

Image
     (एल एन सिंह) बुंदेलखंड की धरती वीरता और क्रांतिकारी के रूप में विश्व में पहचानी जाती हैं l विदेशी सैलानी आज भी बुंदेलखंड में आ कर श्री राम के दरबार में मत्था टेक कर अर्जी लगाते हैं l दमोह जिले में मराठा शासनकाल रहा है l मराठा कालीन श्री राम मंदिर में ढाई सौ सालों से श्री राम को मराठा शासक मानकर पूजा जाता है l जो दमोह के राजा राम कहलाते हैं l दमोह का यह मंदिर पेवाकालीन है l यह 17 वी सदी के अंत में बाजीराव पेशवा के समय बनाया था l आज भी इस मंदिर में लगातार 9 दिन तक श्रीराम की झांकियां बनाई जाती हैं l शुरूवात मराठा की तरह गुड़ी बांधकर की जाती है l पहले दिन से श्री राम को मराठा पगड़ी, जो पेशवा अंदाज की होती है l वह बांधी जाती है l साथी जी राम की सवारी घोड़े पर बैठाकर निकाली जाती है l ऐसी ही सभारी दूसरे दिन हाथी पर, तीसरे दिन श्री राम भगवान को शाही सवारी के रूप में दिखाया जाता है l इतना ही नहीं पिछले 5 दिन तक की झांकियों में कभी श्री कृष्ण, कभी शिव शंकर और कभी शिव सैया पर  भगवान विष्णु विष्णु के रूप में झांकी सजाई जाती है l भगवान श्रीराम कि यहां दिव्य आरतियां होती रहत...

संगम तट पर झाड़ फूक के नाम पर अमानवीयता की हदें पार, युवती को पीट-पीटकर प्रेत आत्मा हटाने का नाटक

Image
    प्रयागराज (एल एन सिंह) प्रयागराज: गंगा दहशरा पर संगम तट पर झाड़ फूक के नाम पर अमानवीयता की सारी हदें पार हो गईं। रोक के बाद भी खुलेआम संगम तट पर झाड़ फूंक का खेला होता रहा और एक युवती व तमाम महिलाएं इस अंधविश्वास का शिकार बनीं। हजारों की भीड़ में अंधविश्वास का खेल चल रहा था और किसी ने रोकने की कोशिश भी नहीं की। गंगा दशहरा के बीच कुछ अंध विश्वासी भी पहुंचे। छतरपुर से आए एक परिवार की युवती ने जब खुद को बचाने की गुहार लगाई तो लोगों का ध्यान इस ओर गया। ऊपरी साया हटाने के नाम पर पाखंडी एक युवती को बालों से पकड़ कर खींच रहा था। बीच धारा में ले जाकर न सिर्फ युवती को अमानवीय तरीके से पीटा बल्कि बाल पकड़कर गंगा में जबरन कई डुबकी लगवाई।जब प्रत्यक्षदर्शियों ने इसके बारे में पूछा तो युवती के पिता ने कहा कि उसकी बेटी है और परेशान है। लोग मूक दर्शक बने रहे। इसी बीच मामला बढ़ न जाए तो पाखंडी युवती को लेकर दूसरे छोर पर चला गया। वहां युवती को पीट-पीटकर प्रेत आत्मा हटाने का नाटक कर रहा था।

इंटरनेशनल एडवोकेट काउंसिल इलाहाबाद की सदस्य कोमल पाठक ने सरदार पतविंदर सिंह को किया सम्मानित

Image
      प्रयागराज (एल एन सिंह) इंटरनेशनल एडवोकेट काउंसिल इलाहाबाद की सदस्य कोमल पाठक अपने सहयोगियों के साथ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर पहुंचीl जैसा की ज्ञात है कि  सरदार पतविंदर सिंह पिछले दिनों कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे की दुर्घटनाग्रस्त चोटिल हो गए थेl सरदार पतविंदर सिंह का हाल चाल लेते हुए इंटरनेशनल एडवोकेट काउंसिल  इलाहाबाद की सदस्य कोमल पाठक ने कहा कि सरदार पतविंदर सिंह कोरोना योद्धा हैं कोविंड19 महामारी के संकट के मध्य सेवा का उत्तम मापदंड स्थापित करने के लिए कोरोना योद्धा मान-पत्र से सम्मानित किया जा चुका हैl उन्होंने आगे कहा कि साथ ही साथ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह समाज के दिग्भ्रमित तत्वों को हिंसा का मार्ग त्यागने,संप्रदायिक द्वेष एवं क्षेत्रीय वैरभाव को हतोत्साहित करने,भाईचारे की भावना विकसित करने,विभिन्न समुदाय के बीच राष्ट्रीय एकता तथा सद्भावना का प्रचार-प्रसार, देश में रहने वाले लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण,सांप्रदायिक सद्भाव की नई स्फूर्ति,नव-चेतना का संचार करते हुए सराहनीय कार्य करते हैंl विनीता पाठक ने अंत में कहा कि इनकी...

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Image
    प्रयागराज (एल एन सिंह) हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई PIL पर आज सुनवाई होनी है। यह PIL हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की वकील मंजूषा भारती की तरफ से दाखिल की गई है। PIL में मुख्य रूप से हाथरस मामले की सीबीआई जांच, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने और मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई है। हालांकि यह तीनों ही मांगें यूपी सरकार पहले ही पूरी कर चुकी है। PIL में यूपी में पिछले कुछ दिनों में हुई रेप की घटनाओं की विवेचना और ट्रायल जल्द पूरा कराकर मुक़दमे का जल्द निपटारा किये जाने की भी मांग की गई है। पिछली सुनवाई में यूपी सरकार की तरफ से कहा गया था कि हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा भी दाखिल कर चुकी है। अब यह कोर्ट को तय करना होगा कि वह इस PIL पर आगे सुनवाई करती है या नहीं। मामले की सुनवाई जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की डिवीजन बेंच में होगी।