(एल एन सिंह) मध्य प्रदेश में इन दिनों तीन बाबाओं का खासा जोर है, प्रदेश की जनता इन पर भरोसा करती हैं l इनमें एक हैं बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दूसरे हैं सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्र और इन दोनों से सीनियर बाबा हैं पंडोखर सरकार l मध्यप्रदेश में अब एक बाबा ने दूसरे बाबा को चुनौती दे दी है l चुनौती देने वाले बाबा हैं पंडोखर सरकार l उन्होंने यह कह कर सुर्खियां बटोर ली है कि पर्ची लिखकर बता देना चमत्कार नहीं बल्कि समस्या का समाधान बताना चमत्कार है l उनका कहना है कि ये हजारों साल पुरानी कला है और इसमें उनके मुकाबले किसी में वैसी दक्षता नहीं l पंडोखर सरकार सीधे-सीधे बागेश्वर धाम वाले पीठाधीश्वर पर निशाना साध रहे हैं l पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पंडोखर सरकार की तरह भक्तों के मन की बात जान लेते हैं और उसे एक पर्ची पर लिख कर देते हैं l एक तरह से दोनों की शैली और दक्षता में समानता है, लेकिन यह जानलेना जरूरी है कि पंडोखर सरकार इस हुनर में काफी पहले से लोकप्रियता बटोर चुके हैं lकहते हैं करीब 32 सालों से पंडोखर सरकार भक्तों को पर्चियां लिखकर दे रहे हैं, लेकि...