अयोध्या भूमिपूजन पर रामोत्सव सुबह से शाम तक भजनों पर हुई प्रस्तुतियां

अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर भारतवर्ष में हर्षोल्लास का माहौल है। भूमिपूजन की खुशी में जहां एक तरफ अयोध्या राममय हो गयी है वहीं सभी भारतवासी भी करीब 500 वर्षों बाद आये इस शुभ अवसर पर भक्तिमय व भावमय होकर अपने-अपने तरीके से खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस खुशी व हर्षोल्लास के अवसर को दुगुना करने हेतु अंजलि फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस परिवार द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। लाइव धार्मिक उत्सव में बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राम, सीता एवम हनुमान भजनों पर आधारित नृत्य व गायन प्रस्तुतियाँ फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित की गईं। अंजलि फ़िल्म प्रोडक्शन के पेज पर रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कृतिका शर्मा के नृत्य द्वारा हुआ। कृतिका ने हम कथा सुनाते हैं पर नृत्य, अंकित शर्मा ने भजनावली पर नृत्य, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य द्वारा राम जी की निकली सवारी, राहुल ठाकुर द्वारा श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने पर गायन, रिद्धि दुबे मंगल भवन अमंगल हारी पर नृत्य प्रस्तुति, अभय सिंह ने फतेहपुर से छम छम नाचे पर...