प्रयागराज महाकुंभ मे राम मंदिर के निर्माण का ढांचा लेकर घूम रहे दुकानजी का सपना साकार
राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ 5 अगस्त भूमि पूजन का इतिहास के उस पेज पर सुनहरे अक्षर से लिखने जा रहा जिसके खुशी मे प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय मूंछ नित्य कलाकार समाजसेवी गिनिज बुक आफ वर्ड रेकॉर्ड्स गोल्ड मैडलिसट राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ईतने खुश है कि राम मंदिर के ढांचे को अपने सर पर रख कर शहर गली मोहल्ले मे घूम घूम कर लोगों मे अपनी खुशी को बाट रहें है और प्रयागराज की ओर से 5 ता को अयोध्या की तरह पूरे शहर के नागरिक गण
अपने घरों में दिपक जलाकर दिवाली की तरह शहर को सजा कर खुशी के साथ ईस दिन का भब्य स्वागत करेगे।
L N Singh
प्रयागराज