हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

    प्रयागराज (एल एन सिंह) हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई PIL पर आज सुनवाई होनी है। यह PIL हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की वकील मंजूषा भारती की तरफ से दाखिल की गई है। PIL में मुख्य रूप से हाथरस मामले की सीबीआई जांच, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने और मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई है। हालांकि यह तीनों ही मांगें यूपी सरकार पहले ही पूरी कर चुकी है। PIL में यूपी में पिछले कुछ दिनों में हुई रेप की घटनाओं की विवेचना और ट्रायल जल्द पूरा कराकर मुक़दमे का जल्द निपटारा किये जाने की भी मांग की गई है। पिछली सुनवाई में यूपी सरकार की तरफ से कहा गया था कि हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा भी दाखिल कर चुकी है। अब यह कोर्ट को तय करना होगा कि वह इस PIL पर आगे सुनवाई करती है या नहीं। मामले की सुनवाई जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की डिवीजन बेंच में होगी।

Popular posts from this blog

बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या

राजनैतिक सियासी रण में संग्राम, बाबाओं के मध्य वर्चस्व की जंग, पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों दी चुनौती ?

धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,