इंटरनेशनल एडवोकेट काउंसिल इलाहाबाद की सदस्य कोमल पाठक ने सरदार पतविंदर सिंह को किया सम्मानित
प्रयागराज (एल एन सिंह) इंटरनेशनल एडवोकेट काउंसिल इलाहाबाद की सदस्य कोमल पाठक अपने सहयोगियों के साथ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर पहुंचीl जैसा की ज्ञात है कि सरदार पतविंदर सिंह पिछले दिनों कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे की दुर्घटनाग्रस्त चोटिल हो गए थेl सरदार पतविंदर सिंह का हाल चाल लेते हुए इंटरनेशनल एडवोकेट काउंसिल इलाहाबाद की सदस्य कोमल पाठक ने कहा कि सरदार पतविंदर सिंह कोरोना योद्धा हैं कोविंड19 महामारी के संकट के मध्य सेवा का उत्तम मापदंड स्थापित करने के लिए कोरोना योद्धा मान-पत्र से सम्मानित किया जा चुका हैl उन्होंने आगे कहा कि साथ ही साथ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह समाज के दिग्भ्रमित तत्वों को हिंसा का मार्ग त्यागने,संप्रदायिक द्वेष एवं क्षेत्रीय वैरभाव को हतोत्साहित करने,भाईचारे की भावना विकसित करने,विभिन्न समुदाय के बीच राष्ट्रीय एकता तथा सद्भावना का प्रचार-प्रसार, देश में रहने वाले लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण,सांप्रदायिक सद्भाव की नई स्फूर्ति,नव-चेतना का संचार करते हुए सराहनीय कार्य करते हैंl विनीता पाठक
ने अंत में कहा कि इनकी राष्ट्रीय एकता के प्रति भावना एवं कर्मठता युवाओं व समाज के लिए अनुकरणीय हैं यह समाजसेवी पतविंदर सिंह कुशल, कर्मठ ,उत्साहित एवं समर्पित देश भक्त हैंl बताते चलें कि समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को कई संस्थानों एवं विद्वानों.शिक्षाविदों आदि ने हाल ही में इन्हें कोरोना योद्धा प्रतीक चिन्ह दिए हैंl साथ ही साक्षी मिश्रा,पिंकी मिश्रा,सरिता देवी, दलजीत,मनमीत,हरप्रीत ने निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ,अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य की कामना कीl
इसी क्रम मे निर्धन आदिवासी उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने सरदार पतविंदर सिंह के आवास पर पहुंचकर हाल चाल लेते हुए शीघ्र स्वस्थ की कामना की l