कोतवाल ने जीता सबका दिल,
(एल एन सिंह) खागा वैसे तो पुलिस के अच्छे कामों की चर्चा तो अक्सर होती रहती है, लेकिन खागा कोतवाल अरूण चतुर्वेदी ऐसा काम कर रहे हैं। जिसे सुनकर कोई भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा। कोतवाली प्रभारी भीख मांगने वाले परिवारों के गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने का काम कर रहे हैं। खागा कोतवाल विगत दस दिनों से विजयीपुर ब्लाक के गांव लाखीपुर में जहां नटों का डेरा है। जहां के बच्चे कभी भी स्कूल पढ़ने नही जाते हैं उनके परिवार अक्सर भीख मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं। उन परिवार के लोगों के बीच में बैठकर सबको समझा-बुझाकर उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए हर संभव प्रयास कर राजी किया। लगातार एक हफ्ते अपनी कोतवाली पुलिस को उस गांव में बराबर लगाए रखा। कहते हैं कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में जब अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल है वे इन बच्चों के लिए समय निकालकर खूब मेहनत कर उनका भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं। बुधवार को कोतवाल ने बीईओ रजनीश श्रीवास्तव से वार्ता कर प्राथमिक विद्यालय लाखीपुर गंगामें 25-25 बच्चों का दो शिफ्ट में प्रवेश दिलवाया। शेष बच्चों का प्रवेश गुरूवार को होगा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य खैरई स्थित नटों के डेरों में रहेगा।