Posts

Showing posts with the label समाचार

पूर्व सीएम मायावती ने रामचरितमानस विवाद को बताया सपा-भाजपा की मिली भगत

Image
     (एल एन सिंह) लखनऊ उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर सियासी माहौल लगातार गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे पलटवार के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने टिप्पणी करके यूपी का सियासी पारा ऊपर चढ़ा दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इस पूरे मामले को भाजपा और सपा की मिलीभगत करार दिया है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करना भाजपा की पहचान है,लेकिन अब सपा भी उसी रास्ते पर है जोकि दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके।" — Mayawati (@Mayawati) January 30, 2023 पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्विटर के जरिए टिप्पणी करते हुए कहा कि संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके...

प्रयागराज के झूंसी में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, कमरे में शव मिलने से सनसनी

Image
    (एल एन सिंह) प्रयागराज में झूंसी के छतनाग में तिवारी मार्केट में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कमरे में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक अंकित अग्रवाल शहर के पानदरीबा जानसेनगंज का रहने वाला था। झूंसी में उसने न्यू अग्रवाल फुटवियर नाम से जूते की दुकान खोल रखी है ।पुलिस के अनुसार शहर में जाम होने की वजह से अंकित अग्रवाल पिछले 2 दिन से अपने घर नहीं जा रहा था। वह अपनी दुकान पर ही रुका हुआ था। 29 जनवरी की रात में अपने दोस्तों के साथ उसने दारू-मुर्गा पार्टी की थी। उसी दौरान आपस में झगड़ा हुआ, जिसमें मारपीट हो गई। मारपीट में किसी लड़के ने इमर्सन रॉड से अंकित अग्रवाल के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर गया। उसके सिर से खून निकलता और अचेत देख उसके दोस्त फरार हो गए।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने प्रवास कर लिया बॉर्डर का निरीक्षण

Image
      शंकरगढ़ (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर प्रयागराज के अन्तिम थाना शंकरगढ़ में  रात पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा ने रात्रि प्रवास कर क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों वार्ता कर कुशलता जानी तथा थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल की नहीं थी क्षेत्र वासियों को जानकारी।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अंतर राज्यीय बॉर्डर शंकरगढ़ के चुंदवा ग्राम पंचायत कार्यालय में  रात्रि लगभग 10 पहुंचे प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त दीपक भूकर ने रात्रि प्रवास कर क्षेत्र में पुलिस का इंतजाम, सुरक्षा की व्यवस्था, लोगों की शिकायतों का निस्तारण के सम्बंध में निरीक्षण कर पुलिस ब्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के पास बसे गांवों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता है जिससे कहीं न कहीं राज्य सरकार का उद्देश्य अधूरा रह जाता है। उन्होंने लोगों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए व सुरक्षा के लिए राय भी मांगी । उन्होंने बॉर्डर की सुरक्षा ,महिला सुरक्षा ,गरीबों को सरकारी यो...

रानी इंद्रानी शर्मा की आवाज का जादू न्यू म्यूजिक वीडियो तू मुझे याद आया धूम मचाने आ रहा है

Image
     (एल एन सिंह) नोएडा  सांग तू  मुझे याद आया पूरे तरीके से रिलीज के लिए तैयार हो  गया है जिसको आप बहुत ही जल्दी यूट्यूब पर देख सकोगे इस सांग को रानी  इंद्रानी शर्मा ने और    चिंतन बाकीवाला ( रॉकस्टार )  ने गाया है वैसे तो रानी इंद्रानी शर्मा के सभी सॉन्ग हिट होते हैं मगर यह सॉन्ग कुछ ज्यादा ही खास रहने वाला है इससे पहले एक सॉन्ग रानी इंद्रानी की आवाज में रिलीज किया गया  था उस सॉन्ग का नाम था दिल तोड़ना ही था  जिसको दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया था 85 लाख  लोगों ने देखा और अभी लोग इसको खूब  देख रहे हैं इंस्टाग्राम रील पर भी चार लाख पोस्ट और शेयर किया गया अब इसी तरह से सिंगर रानी इंद्रानी शर्मा का  सॉन्ग तू मुझे याद आया जल्दी ही धूम मचाने आ रहा है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा इस सॉंग के निर्माता अश्वनी कुमार गुलाटी है इस गाने का निर्देशन जयवीर पनघाल म्यूजिक संजीव अजय कम्पोज़र व लेखक संजीव चतुर्वेदी डीओ पी अभय आंनद मिश्रा एडटिटर अलोक सिंह स्टोरी रानी इन्द्राणी शर्मा , मन गुलाटी कलाकार रवि भाटिया, अंकिता दावे और निकि...

चार चरणों में होगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा, गर्भगृह तक नहीं जाएंगे पुलिसवाले

Image
     वाराणसी (एल एन सिंह) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। धाम की सुरक्षा व्यवस्था चार चरणों में होगी। पुलिस के गर्भगृह तक जाकर विशिष्ट लोगों के दर्शन-पूजन कराने पर रोक लग सकती है। मंदिर प्रबंधन के लोग ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर गर्भगृह तक दर्शन कराने के लिए ले जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटी की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह तक इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मंदिर की सुरक्षा का खाका तैयार कर रहा है। इसमें प्रशासन व पुलिस को सुझावों को भी शामिल किया गया है। धाम की सुरक्षा चार चरणों में होगी। इसके अनुसार मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं को बेरोकटोक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। धाम के सभी द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर व स्कैनर लगाए जाएंगे। इसमें श्रद्धालु अपने सामानों की जांच कराकर ही अंदर प्रवेश कर पाएंगे। मंदिर परिसर में सीआरपीएफ व जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों को मंदिर में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मुख्य द्वार पर पुलिस को तैनात ...

माँ ने बेटी को डॉक्टर बनाने की ठानी जौनपुर की सड़कों पर चला रही ई-रिक्शा,

Image
    (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की माँ ने यह ठान लिया है कि उसकी बेटी पढ़ लिख कर डॉक्टर बनेगी। एक माँ ने अपनी बेटी को डाक्टर बनाने के लिए नगर की सड़कों पर ई रिक्शा चलाने का काम कर रही है, यह काम करना अपने आप मे एक चुनौती है। समाज के लोकलाज से कोसो दूर पूरे मजबूत दृढ़ इरादों के साथ अपनी बेटी के सपनो को पंख लगाने के लिए महिला हाड़तोड़ मेहनत कर रही है। उसकी मेहनत देखकर हट्टे कट्टे नवजवान भी एक माँ की तारीफ करते नही थक रहे। महिला को ई रिक्शा चलाने के लिए उसके पति से मिले धोखे ने मजबूर कर दिया है, बताते चलें कि बेटी पैदा होने के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने माँ-बेटी दिनों को छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार जौनपुर में नगर की सड़कों पर ई रिक्शा चलाने वाली महिला का नाम गायत्री है, अयोध्या की रहने वाली गायत्री का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। भोपाल से ही गायत्री पढ़ाई कर ग्रेजुएट हुई है। गायत्री की भी शादी बड़े ही धूम धाम से हुई थी लेकिन बेटी पैदा होने के कुछ दिन बाद पति ने गायत्री को छोड़ दिया. बेटी को पढ़ाने के लिए गायत्री ने मॉल से लेकर कई एजेंसियों में काम किया, गायत्री बताती ह...

अधिवक्ताओं के उत्पीडन से नाराज वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, आक्रोश

Image
     प्रतापगढ़ (एल एन सिंह) अधिवक्ताओं के उत्पीडन को लेकर  लालगंज में साथी वकीलों ने गुस्सा पनप उठा दिखा। वकीलों ने तहसील परिसर मे एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट पर भी घण्टो विरोध प्रदर्शन किया। मान्धाता थाना के जिला मुख्यालय के अधिवक्ता आरिफ के विरूद्ध पुलिस द्वारा फर्जी लिखे गये मुकदमे को लेकर प्रशासन के खिलाफ गुस्से मे दिखे। वहीं वकीलों मे इस बात की भी नाराजगी दिखी कि अधिवक्ता मो. आरिफ की भी चोटों का डाक्टरी परीक्षण होने के बावजूद अनुचित दबाव मे पुलिस उनकी तहरीर पर केस नही दर्ज कर रही है। वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे न्यायिक कामकाज के बहिष्कार का भी प्रस्ताव पारित किया। इसके चलते दीवानी तथा तहसील अदालतो मे न्यायिक कामकाज ठप हो उठा दिखा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जिले भर में वकीलों का प्रशासनिक उत्पीडन पराकाष्ठा पर आ पहुंचा है। उपाध्यक्ष बीके तिवारी ने कहा कि साथियों का उत्पीडन न रूका तो अधिवक्ता आंदोलन जारी रखेगे। बैठक का संचालन महामंत्री शेष तिव...

आश्वासन पर माने परिजन, प्रधान प्रतिनिधि के बेटे का किया जाएगा श्रृंगवेरपुर में अंतिम संस्कार

Image
     (एल एन सिंह) प्रतापगढ जनपद के बाघराय कोतवाली के रोर गांव में हुई प्रधान के भतीजे विशाल पांडे की हत्या के मामले आखिरकार परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग माने जाने पर शव के अंतिम संस्कार को राजी हो गए और श्रृंगवेरपुर के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।बाघराय कोतवाली के रोल गांव में 25 जनवरी को प्रयागराज से लौटते वक्त प्रधान प्रतिनिधि के बेटे विशाल की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों ने पूर्व ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाते हुए तभी दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत सातों के खिलाफ बाघराय थाने में हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।हत्यारोपी ऊपर गैंगेस्टर लगाने अवैध संपत्ति की बेदखली करण और गोल्डन सिलवाने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे परिवार को किसी तरीके से समझा-बुझाकर अधिकारियों ने आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन 100 का अंतिम संस्कार करने के लिए श्रृंगवेरपुर रवाना हो गए। वही अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया ...

दो फरवरी को सजेगा मेजा में बागेश्वर धाम का दरबार - राजू शुक्ला

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज  मेजा विधानसभा के कुंवर पट्टी गांव में इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया के आवास पर पिछले कई सालों से आयोजित हो रहे शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन होता चला आ रहा है।विगत वर्ष की भांति इस पर भी 29 जनवरी से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसमें पहले दिन भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा। 31 दिसंबर को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव "निरहुआ" भोजपुरी सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी के द्वारा मां शीतला की महिमा का बखान किया जाएगा।वही इस कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि 2 फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उपर सबकी निगाहें रहीं, जिसमें अब यह यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है लेकिन तमाम विवादों पर विराम उस समय लग गया जब कार्यक्रम के आयोजक इंद्र देव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि-महज अफवाह है, गुरु जी आएंगे और उनका दरबार जरूर लगेगा l

गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे गए हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह

Image
     कौशांबी (एल एन सिंह) पुलिस सेवा में अति उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कौशांबी में राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह इन दिनों सराय अकिल कोतवाली में तैनात है इसके पहले वह कोखराज चरवा सहित विभिन्न कोतवाली में तैनात रह चुके हैं।अखिलेश सिंह का जनता के बीच अच्छी पकड़ है और न्याय प्रिय होने के कारण काफी लोकप्रिय है।इन्होंने समाज के हित मे कई सराहनीय कार्य किया।पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए राष्ट्रपति सम्मान की घोषणा हुई गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट और सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस सेवा में अति उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया है।

रामचरितमानस पर टिप्पणी कर फंसे स्वामी प्रसाद,दर्ज हुई एफआईआर

Image
       लखनऊ (एल एन सिंह) सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करके कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं। स्वामी प्रसाद के खिलाफ राजधानी लखनऊ के ऐशबाग निवासी शिवेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।स्वामी प्रसाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए ,298, 504, 505(2),153 ए के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्वामी प्रसाद के विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा सपा पर हमलावर हो गई है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा सरकार के भोंपू हैं।अखिलेश यादव बताएं कि स्वामी प्रसाद के बयान पर उनका क्या मत है।  इस बयान से करोड़ों रामभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। यदि अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सहमत नहीं हैं तो वह सपा से निष्कासित होंगे और यदि सहमत हैं तो स्वामी सपा में बने रहेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा शासन में ही राम भक्तों पर गोलियां चलाईं गई थी। बिहार में लालू की पार्टी के नेता जो काम कर रहे हैं वही काम सपा के लोग कर रहे हैं।

नोएडा के शिल्प हाट में तीन दिवसीय चलने वाले उत्तर प्रदेश दिवस-2023 का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
      vनोएडा (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में नोएडा के शिल्प हाट में 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का दादरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा/ ग्रेटर नोएडा रितु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर  भव्य शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के शुभारंभ अवसर पर ही जनपद की प्राधिकरणों के द्वारा नोएडा दादरी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कुल 258.70 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया, जिसमें नोएडा विधानसभा की 32.15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 159.92 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा दादरी विधानसभा क्षेत्र की 4.30 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 62.33 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है।  उत्तर प्रदेश दिवस 2023 का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय नृत्य शिव आराधना, अन्नदाता संवाद, उत्तर प्रदेश म...

इलाहाबादी अमरुद महोत्सव

Image
   प्रयागराज (एल एन सिंह) अमरूद के एक पौधे पर तैयार हो सकती है कई प्रजातियां वी के सिंह।औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुशरूबाग प्रयागराज में उद्यान विभाग एवं संचारी संस्था के सहयोग से आयोजित किए गए अमरुद महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉ  कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम हंडिया सार्थक अग्रवाल उपस्थित रहे अमरूद महोत्सव में अमरूद के फल विशेष रूप से लालिमा एप्पल कलर एवं इलाहाबाद सफेदा प्रजातियां दर्शकों का केंद्र रही इसके अलावा अमरूद की तैयार होने वाली मिठाइयों में अमरूद का रसगुल्ला और जलेबी सभी  अपनी ओर खींचती रहे अमरूद उत्पादकों के बीच की गई प्रतियोगिता में सात भागों में विभक्त किया गया, अमरूद के तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में डॉ मुकेश पीएम वैज्ञानिक कृषि विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज डॉ मनोज कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी एवं डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह उद्यान वैज्ञानिक के वी के कौशांबी द्वारा निर्णायक की भूमिका में अमरूद की गुणवत्ता का परीक्षण किया...

जब जब इस राष्ट्र वह समाज पर आपत्तियां आई हैं संतो ने ही मार्ग दिखाया है

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज संगम माध मेला सेक्टर 2 संगम लोअर के पास त्रिवेणी मार्ग चौराहे पर श्री कृष्ण कुंज सेवा समिति स्वामी कृष्णा चार्य महाराज जी के शिवीर में संत सम्मलेन हुआ इस आयोजित संत सम्मलेन में देश भर से पधारे संतो ने कुछ बात कही अध्यक्षता करते हुए जगतगुरु वासुदेवा चार्य स्वामी विद्या भास्कर ने कहा की जब जब इस राष्ट्र व समाज पर आपतिया आई सदैव ही संतो से ही सहारा दिया हैं जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवा नन्द सरस्वती ने कहा की जो स्वत द्वविव हो जाये दूसरे के कष्टों को देखकर वही सच्चा संत हैं उत्तराखंड पीठा ढीश्वर जगतगुरु स्वामी कृष्णा चार्य ने कहा की रामानुचार्य ने लोक कल्याण हेतु गुरु वचन का भी परित्याग करके और लोगो के दुख से द्वर्विव के जब तेज तेज से मंत्रो का उच्चारण कर आपदों को भी सुनकर गुरु की डांट पर कहा रामानुज के अकेले नर्क जाने से लाखो का उद्धार हो जायेगा तो यह रामानुज सदानंर्क में रहने को तैयार पर गुरु रामानुज संप्रदाय ही बन गया पीठाश्वर जगतगुरु राम चन्दाचार्य ने कहा की जो दया से लवा लब भरा हो वही आलवार हैं मानस केशरी रामलखन दास ने कहा संत ना होते त...

धर्म सेंसर बोर्ड की गाइड लाइन हुई जारी

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में आज धर्म सेंसर बोर्ड की तरफ से गाइड लाइन जारी कर दी गई । ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने माघ मेला में अपने शिविर में इसे जारी किया।संगम तट पर लगे माघ मेले में आज धर्म सेंसर बोर्ड की गाइड लाइन जारी कर दी गई।  ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य द्वारा  जारी गाइड लाइन में तय किया गया है कि उस फिल्म या सीरियल को जिसमे भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के मूल्यों और भावना का उपहास या अपमान करता हो अनुमति न दिया जाय ।   ऐसी फिल्में , वेब सीरीज या सीरियल जो  अपराध या अपराधियो को महिमा मंडन करने वाले हो, दो अर्थी हो और किसी धर्म को आहत करने की विषय वस्तु वाली हो उसे अनुमति न दी जाए । इस गाइड लाइन को लागू करने के लिए झोंको , टोको और रोको की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ‘धर्म सेंसर बोर्ड’ के गठन का ऐलान किया था । उनका कहना था कि, रिलीज होने से पहले यह बोर्ड   फिल्में और सीरियल देखेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे जिसके बाद फिल्म या सीरियल रिलीज होने दें...

इंटर की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया, 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Image
     (एल एन सिंह) ग्रेटर नोएडा के कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र में रहने वाली इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर तीन लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पांच माह से हो रहे यौन शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने घर में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर तीनों लड़कों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 12वीं क्लास की छात्रा से अजय नाम की युवक ने प्यार करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने के साथ ही उसके भाई और बहन को जान से मारने की धमकी देकर अजय उसके साथ 5 माह तक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद अजय ने अश्लील वीडियो अपने दोस्तों निखिल और विपिन को भी दे दिया। उन दोनों ने भी छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों छात्रा पर अपने अन्य दोस्तों से भी संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। इसके कारण छात्रा मानसिक रूप से हताश होकर घर में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। लेकिन घ...

ट्रेन में नाबालिग लड़की से रेप, रेल कर्मचारी गिरफ्तार

Image
      (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में घर से भागी नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया। 15 जनवरी को हुई इस घटना के लिए रेलवे के कैरिज और वैगन विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक झांसी की रहने वाली लड़की अपने माता-पिता द्वारा डांटे जाने के बाद महोबा में अपने दादा के घर जाने के लिए घर से निकल गई थी।हालांकि गलती से वह इटावा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गईं। रात में जब ट्रेन इटावा पहुंची तो सभी यात्री उतर गए और छात्रा वहीं बैठी रही। बाद में ट्रेन की सफाई करने आए नगर निगम के एक कर्मचारी ने ट्रेन में उसके साथ दुष्कर्म किया।अगली सुबह लड़की ने एक अन्य यात्री से फोन लिया और अपने परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें इटावा रेलवे स्टेशन से वापस ले जाने के लिए कहा। जब लड़की अपने माता-पिता के साथ अपने घर झांसी पहुंची, तो उसने आपबीती सुनाई।बाद में लड़की के परिजन इटावा आए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आगरा जीआरपी के पुलिस अधीक्षक (ए...

युवती ने सहेली पर लगाया शादी का झांसा देने का आरोप, सामने आई अजीबो गरीब प्रेम कहानी

Image
     (एल एन सिंह) झांसी जिले में एक अजीबो गरीब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. प्यार का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा कि उसमें से एक लड़की अपना जेंडर चेंज कराकर लड़का बन गई. हैरानी वाली बात ये है कि जिसके प्यार में वो लड़की से लड़का बनी थी, अब वही उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं है. मामला अब न्यायालय पहुंच गया है. गौरतलब है कि सना खान नाम की एक लड़की को एक लड़की से ही प्यार हो गया था. अपने प्यार को पाने के लिए उसने दिल्ली के गंगाराम हॉस्पीटल में ऑपरेशन कराया था. उसने अपने ब्रेस्ट हटवा दिए थे. इतना ही नहीं अपनी पहचान भी बदल ली थी. वो सना खान से साहिल खान बन गई थी. जिसके लिए उसने अपनी पहचान बदली, वो लड़की किसी लड़के से प्यार करने लगी.प्यार में मिले धोखे से साहिल खान आहत हो गया. उसने लड़की से मुलाकत की और जीवन भर साथ रहने का वादा याद दिलाया. उसने कहा, "मैं तुम्हारे प्यार में लड़की से लड़का बन गया." इस बात का उस लड़की पर कोई असर नहीं हुआ. इस पर साहिल ने कई मिन्नतें कीं लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा. यहां तक कि उसने यह भी कह दिया कि वो साथ नहीं रह सकती. ...

प्रयागराज में युवक की हत्या कर नाले के पास फेंका गया शव जांच में जुटी पुलिस

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज मंदिर के बगल नाले के पास 22 वर्षीय युवक का शव देखकर क्षेत्र में हाहाकार मच गया वही स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा शिनाख्त कराई गईशव की शिनाख्त के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया ।घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के पास स्थित प्राचीन कैलाश धाम मंदिर के बगल की है। जहां पर सुबह  ग्रामीणों के द्वारा शव देखे जाने की सूचना जब पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के द्वारा शव की शिनाख्त कराई गई। जिसमें मृतक की पहचान वहां पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा श्वेतांश मिश्रा पुत्र शैलेंद्र मिश्रा निवासी भीटा के रूप में की गई। बेटे का शव पाए जाने की सूचना पर रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा जहां हंगामा किया गया।वही मौके पर पहुंचे रोते बिलखते पिता शैलेश मिश्रा ने बताया कि कल शाम से ही उनका बेटा घर पर नहीं आया था, जिसकी वह तलाश में रात में भी इधर-उधर भटकते रहे। वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वह जसरा कस्बे के रहने वाले नीतीश ...

भगवान शिव शंकर बैकुंठनाथ मंदिर बैकठपुर बिहार के अलौकिक दर्शन: जहां शिवलिंग रूप में भगवान शिव के साथ मां पार्वती

Image
     (एल एन सिंह) विश्व में श्री गौरीशंकर बैकुंठनाथ मंदिर बैकठपुर का खास धार्मिक महत्व है। इस मंदिर की सबसे खास बात है कि यहां शिवलिंग के रूप में शिव भगवान के साथ मां पार्वती भी विराजमान हैं। साथ ही पूरे शिवलिंग पर छोटे-छोटे 108 शिवलिंग भी बने हुए हैं। माना जाता है कि बैकठपुर जैसा शिवलिंग पूरी दुनिया में कहीं नहीं है। गंगा के तट पर बसे मंदिर और आसपास क्षेत्र को प्राचीनकाल में बैकुंठ वन के नाम से जाना जाता था। बैकुंठा के रूप में इस गांव की चर्चा आनंद रामायण में भी हुई है। कहा जाता है कि लंका विजय करने के बाद राम जी को जो ब्राह्मण हत्या का पाप लगा था उस से मुक्ति से लिए भगवान इसी मंदिर में आए थे और शिव भगवान की पूजा की थी। उस दौरान काफी ऋषि-मुनि भी मंदिर के आसपास जंगल में तप करते थे। मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि श्रीराम ने यहां आने के लिए गंगा नदी के दूसरी तरफ एक गांव में विश्राम किया था जिस वजह से गांव का नाम राघवपुर पड़ा जो वर्तमान में राज्य के वैशाली जिले में राघोपुर के नाम से जाना जाता है। जो भी सच्चे मन से यहां शंकर भगवान की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है...