गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे गए हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह
कौशांबी (एल एन सिंह) पुलिस सेवा में अति उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कौशांबी में राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह इन दिनों सराय अकिल कोतवाली में तैनात है इसके पहले वह कोखराज चरवा सहित विभिन्न कोतवाली में तैनात रह चुके हैं।अखिलेश सिंह का जनता के बीच अच्छी पकड़ है और न्याय प्रिय होने के कारण काफी लोकप्रिय है।इन्होंने समाज के हित मे कई सराहनीय कार्य किया।पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए राष्ट्रपति सम्मान की घोषणा हुई गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस सेवा में अति उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया है।