प्रयागराज के झूंसी में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, कमरे में शव मिलने से सनसनी

    (एल एन सिंह) प्रयागराज में झूंसी के छतनाग में तिवारी मार्केट में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कमरे में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक अंकित अग्रवाल शहर के पानदरीबा जानसेनगंज का रहने वाला था। झूंसी में उसने न्यू अग्रवाल फुटवियर नाम से जूते की दुकान खोल रखी है ।पुलिस के अनुसार शहर में जाम होने की वजह से अंकित अग्रवाल पिछले 2 दिन से अपने घर नहीं जा रहा था। वह अपनी दुकान पर ही रुका हुआ था। 29 जनवरी की रात में अपने दोस्तों के साथ उसने दारू-मुर्गा पार्टी की थी। उसी दौरान आपस में झगड़ा हुआ, जिसमें मारपीट हो गई। मारपीट में किसी लड़के ने इमर्सन रॉड से अंकित अग्रवाल के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर गया। उसके सिर से खून निकलता और अचेत देख उसके दोस्त फरार हो गए।

Popular posts from this blog

राजनैतिक सियासी रण में संग्राम, बाबाओं के मध्य वर्चस्व की जंग, पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों दी चुनौती ?

बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या

धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,