पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने प्रवास कर लिया बॉर्डर का निरीक्षण
शंकरगढ़ (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर प्रयागराज के अन्तिम थाना शंकरगढ़ में रात पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा ने रात्रि प्रवास कर क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों वार्ता कर कुशलता जानी तथा थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल की नहीं थी क्षेत्र वासियों को जानकारी।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अंतर राज्यीय बॉर्डर शंकरगढ़ के चुंदवा ग्राम पंचायत कार्यालय में रात्रि लगभग 10 पहुंचे प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त दीपक भूकर ने रात्रि प्रवास कर क्षेत्र में पुलिस का इंतजाम, सुरक्षा की व्यवस्था, लोगों की शिकायतों का निस्तारण के सम्बंध में निरीक्षण कर पुलिस ब्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बॉर्डर के पास बसे गांवों का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता है जिससे कहीं न कहीं राज्य सरकार का उद्देश्य अधूरा रह जाता है। उन्होंने लोगों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए व सुरक्षा के लिए राय भी मांगी । उन्होंने बॉर्डर की सुरक्षा ,महिला सुरक्षा ,गरीबों को सरकारी योजना का लाभ, पुलिस की कार्यप्रणाली ,आपसी विवाद आदि विषय पर चर्चा की। पुलिस द्वारा चुंदवा पंचायत भवन में जन चौपाल का आयोजन भी किया जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया जन चौपाल में उपस्थित लोगों ने भंडिवार अथवा नौढिया में एक चौकी बनवाने का प्रस्ताव रखा जिसमें पुलिस आयुक्त के कहा कि जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से बात कर चौकी निर्माण कराने का आश्वासन दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों का मानना है कि शंकरगढ़ पुलिस द्वारा जन चौपाल की जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिससे फरियादी चौपाल में नहीं पहुंच सके। जन चौपाल की जानकारी होती तो फरियादी भी होते जन चौपाल में केवल अधिकारी, कुछ नेता व कुछ पत्रकार मौजूद थे तो फरियाद कौन करे। इस मौके पर ए सी पी बारा संतलाल सरोज, खंड विकास अधिकारी राम विलास राय, क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्मला देवी, प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, चुंदवा प्रधान शैलेंद्र सिंह उर्फ बबली, प्रधान मंगलेश सिंह, प्रधान फैजान, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह, प्रधान कामता सिंह, गुलाब सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, रोहित केसरवानी सहित पुलिस बल व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने थाना शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण किया जिसमें महिला हेल्प डेस्क, रजिस्टरों का रख रखाव, साफ सफाई, बैरिक शौचालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।