गंगा सेवा अभियानम की मांग मिले माँ गंगा को प्रोटोकॉल
आज गंगा सेवा अभियानम के तत्वावधान में माघ मेला प्रयाग में गंगा सेवा अभियानम सेवा शिविर काली सड़क सेक्टर 2 परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रोटोकॉल दिए जाने पर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में माँ गंगा सहित कई मुद्दों के प्रस्तावो पर गहन विचार किया गया।
बैठक का संचालन शिविर प्रभारी राम सजीवन शुक्ला जी ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र तिवारी सेवांसद फूलपुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । शिविर प्रभारी राम सजीवन शुक्ला ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि भारत सरकार को राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को प्रोटोकॉल दिया जाना चाहिए इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया ।
इस अवसर पर राम सजीवन शुक्ला ने कहा कि आज माँ गंगा की दुर्दशा देख मन व्याकुल हो जाता है। जहाँ एक ओर माँ गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा तो दे दिया पर प्रोटोकॉल नही दिया गया। आज भी बड़ी बड़ी फैक्टरियों का गंदा कैमिकल और लोगो के घरों का मल सीधा गंगा में बहाया जा रहा है।
बैठक में सर्वश्री श्रीमहंत श्री श्री भगवान वेदांताचार्य साकेत धाम , पँडित विकास दुबे, अनुराग तिवारी, सरिता द्विवेदी, राज कुमार शर्मा,विकास शुक्ला, बलदेव मिश्रा, उमेश द्विवेदी, आर्य शेखर जलयोद्धा, योगेश शुक्ला, राम जतन सहित कई लोग बैठक में उपस्थित रहे उक्त जानकारी ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के मीडिया प्रभारी डाक्टर शैलेन्द्र योगी उर्फ योगीराज सरकार ने दी है l