एमएलसी ने जमीन पर बैठकर सुनी बुजुर्ग महिला की फरियाद
(एल एन सिंह) लखनऊ एमएलसी निर्मला पासवान ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनी है. बुजुर्ग महिला को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग एमएलसी निर्मला पासवान के इस कदम की खूब सराहना भी कर रहे हैं,बता दें वीडियो प्रयागराज के बहरिया ब्लाक के सरायरैजोत ग्राम सभा का बताया जा रहा है,जहां जमीन पर बैठकर एमएलसी ने बुजुर्ग दंपति की फरियाद सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.आपको बता दें एमएलसी निर्मला पासवान इन दिनों सुर्खियों में बनी है,जो जमीन पर जनता के बीच जनता के हितों के लिए कार्य कर रही हैं,कुछ दिनों पहले निर्मला पासवान का शाहबाजपुर गांव का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जहां कड़ाके की ठंड में पन्नी डालकर रह रहे परिवारजनों से एमएलसी रात में अचानक मिलने पहुंच गई थी, पीड़ित परिजनों से मिल उनका हालचाल जाना तब प्रधानमंत्री आवास में ₹ 20 हजार की रिश्वत का मामला सामने आया था, पीड़ित परिजनों का कहना था रिश्वत की रकम नहीं चुका पाए तो निरस्त कर दिया गया प्रधानमंत्री आवास इसीलिए पन्नी डालकर रहने को हुए मजबूर, एमएलसी निर्मला पासवान ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर लगाई थी फटकार जांच के बाद भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था, निर्मला पासवान के इस कदम के लोगों ने खूब सराहना की थी,निर्मला पासवान पार्टी संगठन के साथ-साथ जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दों को भी उठा रही है, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लगातार क्षेत्र में बनी हुई है जमीन पर उतर कर जनता के बीच जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बता रही है l