प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों के जीवन में आ रही है खुशहाली-गुरु प्रसाद मौर्य

      प्रयागराज (एल एन सिंह) सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज दोपहर दुबरा जगदीशपुर, ब्लाक कौडिहार में किसान कल्याण-सशक्त किसान, समृद्ध किसान पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या कृषक महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधानसभा के विधायक गुरु प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने से किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है तथा उनकी रुचि खेती करने में बढ़ रही है। श्री मौर्य ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आय को दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने नवम्बर 2020 में एक जिला एक फसल योजना की शुरुआत की गयी है इसके लिए सरकार प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुदान और ऋण भी उपलब्ध करायेगी।केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों के लिए बनाई गयी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचे जिससे वे इनका लाभ ले सकें, इस दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम इसी दिशा में किये जा रहे है।
मंडल महामंत्री कौडिहार ऋतु राज पांडेय ने अमृत काल के बजट पर उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा की किसानों के लिए आवंटित बजट में सरकार द्वारा बढ़ोतरी हुई है तथा किसानों की उपज मंडी तक आसानी से पहुंचे, इस दिशाम में सरकार का कदम सराहनीय हैं। किसानों को जैविक कृषि की ओर बढ़ना चाहिए जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो और मिट्टी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।भारत युवा देश है इसमें युवाओं को नई तकनीकी माध्यम से सेब, अमरूद, फूल, बागवानी जैसे खेती करने की अपील की। डॉ विनय दिवेदी पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों के बारे में कई योजनाओं से अवगत कराया। सुप्रसिद्ध कृषक देवेंद्र सिंह ने खेती करने के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से विधायक व अतिथियों द्वारा पुरस्कारव प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अनिल विश्वकर्मा, अशोक शंकर मिश्रा, राजन दुबे, धनवंतरी गोस्वामी, सीता विश्वकर्मा, राम प्रसाद द्विवेदी, अमिताभ मिश्र, राम गरीब, जवाहर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या

राजनैतिक सियासी रण में संग्राम, बाबाओं के मध्य वर्चस्व की जंग, पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों दी चुनौती ?

धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,