Posts

प्रयागराज के नैनी में नारियल विक्रेता की संदिग्ध अवस्था में मौत, शव के पास फैला था खून

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडीए कॉलोनी के पाठक मार्केट में नारियल पानी विक्रेता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके मुंह से निकला खून आसपास फैला हुआ था साथ में सोया उसके बहनोई को घटना की भनक तक नहीं लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर डीसीपी यमुनापार दीपक भाकुर, सीओ करछना अजीत सिंह चौहान समेत तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल की। बरेली जिले के वार्ड संख्या 9 निवासी शरीफ 20 वर्षीय पुत्र मासूम और उसका बहनोई शान पुत्र यासीन नैनी थाना क्षेत्र के पाठक मार्केट के समीप नारियल पानी की दुकान लगाते हैं। बुधवार की रात दोनों भोजन करके दुकान के अंदर ही सो रहे थे । शान गुरुवार की सुबह जब सोकर उठा तो शरीफ मृत अवस्था में पड़ा था। उसके आसपास काफी खून फैला हुआ था। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके की जांच की। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। मुंह से खून निकल रहा था । मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका इसकी यमुनापार दीपक ठाकुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुई मौत का कारण स्पष्ट ...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों के जीवन में आ रही है खुशहाली-गुरु प्रसाद मौर्य

Image
      प्रयागराज (एल एन सिंह) सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज दोपहर दुबरा जगदीशपुर, ब्लाक कौडिहार में किसान कल्याण-सशक्त किसान, समृद्ध किसान पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या कृषक महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधानसभा के विधायक गुरु प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने से किसानों के जीवन में खुशहाली आ रही है तथा उनकी रुचि खेती करने में बढ़ रही है। श्री मौर्य ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आय को दोगुना करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने नवम्बर 2020 में एक जिला एक फसल योजना की शुरुआत की गयी है इसके लिए सरकार प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुदान और ऋण भी उपलब्ध करायेगी।केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के उपनिदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों के लिए ...

नंदी ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब,विरासत में गद्दी तो मिल सकती है,मगर बुद्धि नहीं

Image
   प्रयागराज (एल एन सिंह) पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन पर सवाल उठाया था।अखिलेश यादव ने कहा है कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है।अखिलेश यादव के ट्वीट का औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा जवाब दिया है। नंदी ने ट्वीट कर लिखा कि अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।नन्दी ने आगे लिखा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं।अच्छा होगा अपने गिरेबां में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे मे रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगिए।सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने यूपी में लूटपाट मचाई ...

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

Image
     प्रयागराज (एल एन सिंह) इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है। महासचिव पद पर नितिन शर्मा ने विजय हासिल की है। अध्यक्ष पद पर दूसरे स्थान पर अनिल तिवारी रहे हैं, जबकि महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय दूसरे स्थान पर रहे हैं। बाकी पदों की मतगणना जारी है। शाम पांच बजे तक सारे पदों का परिणाम आने की संभावना है। मुख्य चुनाव अधिकारी सीनियर एडवोकेट अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी एडवोकेट वशिष्ठ तिवारी व एडवोकेट महेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में सोमवार को सुबह 10 बजे लाइब्रेरी हॉल में अध्यक्ष पदों की मतों की गणना शुरू हुई। अभी तक 67 राउंड की मतगणना हो चुकी है, जिसमें कुल 6690 मतपत्रों की गणना हुई है।इनमें अध्यक्ष के अलावा महासचिव के मत भी शामिल हैं। न्यू स्टडी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव महिला के पदों की मतगणना कराई जा रही है। शाम 6 बजे तक कुल 2500 मतपत्रों की गणना की गई। 7 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक मतों की गणना होगी। शाम तक फाइनल चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

मशहूर कलाकार को कार्यक्रम स्थल में आया हार्टअटैक, हुई मौत

Image
      (एल एन सिंह) लखनऊ में आयोजित सनतकदा फेस्टिवल में  उस वक़्त लोग स्तब्ध रह गए जब एक कार्यक्रम के दौरान वाद्य यंत्र बजाते हुए मशहूर पखावज वादक दिनेश प्रसाद मिश्र को हार्ट अटैक आ गया. जब तक दिनेश प्रसाद मिश्र को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई, उनका देहांत हो चुका था. दिनेश प्रसाद की गिनती पखावज बजाने वाले मशहूर चुनिंदा कलाकारों में होती रही है. किसी को पता नहीं था कि जिस कलाकार के वादन को वह सुन रहे हैं, वह इस तरह से दुनिया से विदा हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को महिंद्रा सनतकदा फेस्टिवल सफेद बारादरी में वह ताल वाद्य कार्यक्रम में पखावज बजा रहे थे.कोच वादन के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. आयोजक उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मूल रूप से मथुरा के रहने वाले पं. दिनेश मिश्र लगभग 68 साल के थे. पखावज वादक दिनेश मिश्रा का अंतिम संस्कार आलमबाग स्थित श्मशान घाट पर पूरे विधि विधान से परिजनों द्वारा किया जाएगा. बता दें, दिनेश मिश्रा एसएनए अवार्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. वे पखावज वादक के साथ-साथ ...

तुर्की और सीरिया में अब तक 4 हजार लोगों की मौत, भूकंप ने मचाई तबाही

Image
    (एल एन सिंह) तुर्की और सीरिया में अब तक 4000 लोगों की जान गई है. जबकि 15000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. तुर्की नें 5600 से ज्यादा इमारतें भूकंप से तबाह हुई हैं. अकेले तुर्की में 2379 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि सीरिया में सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में 711 और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में 740 लोगों की मौत हुई है. सीरिया में 3531 लोग, जबकि तुर्की में 14483 लोग जख्मी हैं.बता दें कि तुर्की में सुबह 04:17 बजे भूकंप आया था. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था. यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है. ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए. यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है. US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे. इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था. जबकि तीन झटके 6.0 तीव्रता से अधिक थे. अभियोजक तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है. इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है. बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. जो अरेबियन प्लेटके साथ जुड़ता...

भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

Image
     (एल एन सिंह) सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने एवं विवादित बयान देने के संदर्भ में भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पट्टी चौक में उनका पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी ने कहा की रामचरितमानस हमारी धार्मिक ग्रंथ है। स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विवादित बयान दे रहे हैं और हमारी भावनाओं और आस्था के साथ खेल रहे हैं । जो बिल्कुल असहनीय है । हम किसी को अपने धर्म,आस्था और भावनाओं से नहीं खेलने देंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द से जल्द माफी मांगे और अपने शब्द वापस ले नहीं तो युवा एक बड़े धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। सक्षम योगी के साथ अन्य पदाधिकारियों में चंदन शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, उत्कर्ष त्रिपाठी, अश्वनी सिंह महाकाल, अनुभव सिंह,अनुराग, दिवाकर, आदित्य शांडिल्य,अरुण, हर्षित, युवराज,अनुज,अंकित, पुरेन्द्र दूबे,शुभम मौर्या, मनीष, शिवम समेत दो दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।