Posts

कन्नौज से निकली हर्षवर्धन दानोउत्सव यात्रा पंहुची प्रयागराज

Image
     प्रयागराज (एल एन सिंह) कन्नौज से निकली हर्षवर्धन दानोउत्सव यात्रा पंहुची प्रयागराज स्थानीय लोगो ने किया जोरदार स्वागत। समिती के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बताया कन्नौज से निकली यात्रा को कन्नौज के युवाओ ने दौड़ कर पूरा करने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने में उनका उत्साह देखते ही बनता है हर युवा अपने कदमो से यात्रा में रोमांच पैदा कर रहा था कई लड़को ने इस यात्रा में लगातार 15 15 किलोमीटर दौड़ लगाने का जो जज्बा दिखाया वो इस यात्रा को सफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। लोगो ने जगह जगह इस यात्रा का जोरदार तरीके से जो स्वागत किया उसके लिए हम कन्नौजवासी हमेशा ऋणी रहेंगे । प्रयागराज में डा० प्रमोद शुक्ला, बी ओ सी डब्लू उ० प्र० सदस्य राजनाथ यादव एन,एच,एफ प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी ने सभी का स्वागत माला पहनाकर किया। राजनाथ ने बताया एक प्रतिनिधी मण्डल मेलाधिकारी से मिलेगा मेले की परम्परा के जनक सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा पर मेले के दौरान एक फूलो की माला पहनाई जाये,रवि शंकर द्विवेदी ने कहा प्रतिमा स्थल के पास मेले के दौरान लेजर शो मेला प्रधिकरण आयोजित करे। सभी युव...

गंगा सेवा अभियानम की मांग मिले माँ गंगा को प्रोटोकॉल

Image
     आज गंगा सेवा अभियानम के तत्वावधान में माघ मेला प्रयाग में गंगा सेवा अभियानम सेवा शिविर काली सड़क सेक्टर 2 परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रोटोकॉल दिए जाने पर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में माँ गंगा सहित कई मुद्दों के  प्रस्तावो पर गहन विचार किया गया।   बैठक का संचालन शिविर प्रभारी राम सजीवन शुक्ला जी ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र तिवारी सेवांसद फूलपुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।  शिविर प्रभारी राम सजीवन शुक्ला ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि भारत सरकार को राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को प्रोटोकॉल दिया जाना चाहिए इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति  से प्रस्ताव को पारित किया ।       इस अवसर पर राम सजीवन शुक्ला ने कहा कि आज माँ गंगा की दुर्दशा देख मन व्याकुल हो जाता है। जहाँ एक ओर माँ गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा तो दे दिया पर प्रोटोकॉल नही दिया गया। आज भी बड़ी बड़ी फैक्टरियों का गंदा कैमिकल और लोगो के घरों का मल सीधा गंगा में बहाया जा रहा है।   बैठक में सर्वश्री श्रीमहंत श्री श्री भगवान वेदांताचार्य साकेत धाम ,...

एमएलसी ने जमीन पर बैठकर सुनी बुजुर्ग महिला की फरियाद

Image
     (एल एन सिंह) लखनऊ एमएलसी निर्मला पासवान ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनी है. बुजुर्ग महिला को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग एमएलसी निर्मला पासवान के इस कदम की खूब सराहना भी कर रहे हैं,बता दें वीडियो प्रयागराज के बहरिया ब्लाक के सरायरैजोत ग्राम सभा का बताया जा रहा है,जहां जमीन पर बैठकर एमएलसी ने बुजुर्ग दंपति की फरियाद सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.आपको बता दें एमएलसी निर्मला पासवान इन दिनों सुर्खियों में बनी है,जो जमीन पर जनता के बीच जनता के हितों के लिए कार्य कर रही हैं,कुछ दिनों पहले निर्मला पासवान का शाहबाजपुर गांव का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जहां कड़ाके की ठंड में पन्नी डालकर रह रहे परिवारजनों से एमएलसी रात में अचानक मिलने पहुंच गई थी, पीड़ित परिजनों से मिल उनका हालचाल जाना तब प्रधानमंत्री आवास में ₹ 20 हजार की रिश्वत का मामला सामने आया था, पीड़ित परिजनों का कहना था रिश्वत की रकम नहीं चुका पाए तो निरस्त कर दिया गया प्रधानमंत्री आवास इसीलिए पन्नी डालकर रहने को हुए मजबूर, एमएलसी निर्मला पासवान...

यूपी एडु लीडर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी शिक्षिका डॉक्टर सुमन अग्रवाल

Image
       लखनऊ (एल एन सिंह) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एकमात्र शिक्षिका डॉक्टर सुमन अग्रवाल का चयन एडु लीडर्स यूपी अवार्ड के लिए किया गया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से कुल 150 शिक्षकों को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।डॉक्टर सुमन अग्रवाल हापुड़ जिले के नगर क्षेत्र में स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका हैं। डॉ सुमन अग्रवाल को यह पुरस्कार बच्चों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के लर्निंग आउटकम, ड्रॉपआउट शून्य करने में उल्लेखनीय कार्य किया है।साथ ही स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और विद्यालय की 40 लाख रुपए की कीमत की जमीन को 35 साल बाद कब्जा मुक्त कराने का भी उल्लेख ने कार्य किया है। उन्हें इन कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। 4 फरवरी 2023 को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में डॉ सुमन अग्रवाल को यह सम्मान दिया जाएगा।

अतीक के गुर्गों ने कौशांबी में फिर शुरू किया गरीबो की जमीन पर कब्जा करना

Image
     कौशाम्बी (एल एन सिंह) बाहुबली सांसद के गुर्गों ने कौशांबी में फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है गरीब कमजोर लोगों की खाली पड़ी जमीनों पर दिनदहाड़े गुर्गे जबरिया कब्जा कर रहे हैं जिससे लोगों के अंदर एक बार फिर भय व्याप्त हो रहा है.हरिश्चन्द्र पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी ग्राम पन्नोई, थाना-संदीपनघाट ने थानेदार को शिकायती पत्र देकर बताया कि आराजी सं0 41 रक्बा 196 वर्ग मीटर खाली भूमि का उसने तिजिया पत्नी शिवमोहन से पांच महीने पहले बैनामा कराया था। उक्त जमीन में सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार मासूक उद्दीन पुत्र हबीब उद्दीन, सह सऊद, सह फैज उर्फ टकेला पुत्रगण मासूक निवासी असरौली थाना-पूरामुफ्ती व फैज पुत्र लल्ला निवासी हटवां थाना-पूरामुफ्ती दाऊद पुत्र अली जौवाद साबिर व मसकूर पुत्रगण दाऊद व निवासी लोहरा थाना संदीपन घाट व पाँच अज्ञात लोगो ने जमीन में 29 जनवरी को निर्माण कार्य शुरू करके गेट लगाकर टीनसेट डाल दिया है। पीड़ित का कहना है कि जब रात्रि में इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर गया तो उक्त लोग 6-7 फुट की बाउड्रीवाल खड़ी करके चूने से पोताई कर रहे थे और कुछ लोग टीनसेट डाल रहे थे अप...

प्रयागराज बद्री वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया धार्मिक स्थलों को साफ करने का बेड़ा

Image
     (एल एन सिंह) प्रयागराज संस्था के संस्थापक सैयद फजल फाखरी ने प्रेस से वार्तालाप करते हुए बताया कि मुस्लिम समाज में धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई व रखरखाव के कड़े नियम होने के बावजूद भी आज युवा मुस्लिम समाज अपनी जिम्मेदारियों को भूल गया है वह सरकार द्वारा भी कब्रिस्तान व अन्य धर्मों के स्थलों को साफ रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं और इसी की वजह से शहर के तमाम कब्रिस्तानों व संगम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कब्रिस्तान व गंगा किनारे कचरा इकट्ठा होता जा रहा है और पुरानी इलाकों में इसका ज़्यादा असर दिख रहा है जिसकी वजह से क़ब्रिस्तानों में गन्दी और कूड़ा करकट के साथ गन्दगी का साम्राज्य है।बद्री वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक फजल फाखरी ने आगे कहा कि आने वाले समय में उनकी टीम शहर के तमाम  कब्रिस्तान को साफ करने के साथ गंगा व जमुना नदी के साफ सफाई को लेकर संगम क्षेत्र में भी साफ सफाई अभियान पर काम करेगी वह मुस्लिम समाज को और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेगी कि वह भी इस काम में ज्यादा से ज्यादा आगे आएं और अपना योगदान दें और सरकार से भी...

पूर्व सीएम मायावती ने रामचरितमानस विवाद को बताया सपा-भाजपा की मिली भगत

Image
     (एल एन सिंह) लखनऊ उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस को लेकर सियासी माहौल लगातार गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे पलटवार के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने टिप्पणी करके यूपी का सियासी पारा ऊपर चढ़ा दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इस पूरे मामले को भाजपा और सपा की मिलीभगत करार दिया है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करना भाजपा की पहचान है,लेकिन अब सपा भी उसी रास्ते पर है जोकि दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके।" — Mayawati (@Mayawati) January 30, 2023 पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्विटर के जरिए टिप्पणी करते हुए कहा कि संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके...