प्रयागराज की नेहा शर्मा ने जीत मिसेज यूनिवर्स एशिया का खिताब

     प्रयागराज (एल एन सिंह)  प्रयागराज की नेहा शर्मा ने प्लेनेट ग्रुप द्वारा लखनऊ में आयोजित मिसेज यूनिवर्स एशिया प्रतिस्पर्धा में खिताब अपने नाम किया. उनको मिसेज यूनिवर्स एसिया का ताज अभिनेत्री ट्विंकल कपूर ने पहनाया. तीन राउंड में हुए इस कॉम्पटीशन में नेहा शर्मा ने जीत दर्ज की. उन्होंने कॉम्पटीशन के सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया.
नेहा से जब निर्णायकों ने पूछा कि यदि उन्हें यह खिताब मिल जाता है तो वह क्या करना चाहती हैं. इस
पर उन्होंने कहा कि मेरी नजर में हर बेटी मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड है. यदि उन्हें यह खिताब मिलता है तो वह बेटी बचाओ और सशक्त बनाओ पर काम करेंगी. साथ ही अलग
अलग जगह जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उन बेटियों को मंच उपलब्ध कराएंगी जो कि परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण मुकाम हासिल नहीं कर पाती, नेहा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीकाम की पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. साथ ही एक कुशल एंकर भी हैं l

Popular posts from this blog

राजनैतिक सियासी रण में संग्राम, बाबाओं के मध्य वर्चस्व की जंग, पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों दी चुनौती ?

बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या

धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,