गांव बचाओ सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी

     प्रयागराज (एल एन सिंह) शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा बंधवा में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व अराजकता के मामले में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का सत्याग्रह आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा।यूनियन ने जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि कल तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर हमारी मांगे नहीं मानता तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन नहीं देता तो हम लोग इस शंकरगढ़ के सभी ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अपने ग्राम पंचायत में गांव बचाओ सत्याग्रह का आंदोलन करेंगे। आंदोलन में मुख्य रूप से रिंकू सिंह, मान बहादुर, बालेन्द्र सिंह, लल्लू, अरुण ,शिव बहादुर, श्यामसुंदर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर निर्मम हत्या

राजनैतिक सियासी रण में संग्राम, बाबाओं के मध्य वर्चस्व की जंग, पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्यों दी चुनौती ?

धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस नेें ताबड़तोड़ दबिश दी,