ये सोने की ईंट रावण की लंका से आई है--श्री लंका हिन्दू महासभा एवमं श्री लंका हिन्दू पुजारी महासंघ की तरफ से प्रभु श्री मंदिर निर्माण में सोने की ईंट भेजी है---
बलिया (एल एन सिंह) जिले के चिलकहर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।कनपटी में गोली लगी।ताबड़- तोड़ गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले के चिलकहर क्षेत्र में गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। कनपटी में गोली लगी थी। ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूर्व प्रधान को गोली मारे जाने की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सुरक्षा की दृष्टि पुलिस बल तैनात किया गया है।एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गडवार थाना क्षेत्र के असनवार गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा (45) वर्ष अपने गांव के दो लोगों के बीच जमीनी विवाद में थाने पर गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को 151 शांतिभंग में चालान कर दिया था। एक पक्ष की जमानत कराने के लिए पूर्व ग्राम प्रधान रसड़ा तहसील चले गए।वहां से एक बाइक...
(एल एन सिंह) मध्य प्रदेश में इन दिनों तीन बाबाओं का खासा जोर है, प्रदेश की जनता इन पर भरोसा करती हैं l इनमें एक हैं बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दूसरे हैं सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्र और इन दोनों से सीनियर बाबा हैं पंडोखर सरकार l मध्यप्रदेश में अब एक बाबा ने दूसरे बाबा को चुनौती दे दी है l चुनौती देने वाले बाबा हैं पंडोखर सरकार l उन्होंने यह कह कर सुर्खियां बटोर ली है कि पर्ची लिखकर बता देना चमत्कार नहीं बल्कि समस्या का समाधान बताना चमत्कार है l उनका कहना है कि ये हजारों साल पुरानी कला है और इसमें उनके मुकाबले किसी में वैसी दक्षता नहीं l पंडोखर सरकार सीधे-सीधे बागेश्वर धाम वाले पीठाधीश्वर पर निशाना साध रहे हैं l पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पंडोखर सरकार की तरह भक्तों के मन की बात जान लेते हैं और उसे एक पर्ची पर लिख कर देते हैं l एक तरह से दोनों की शैली और दक्षता में समानता है, लेकिन यह जानलेना जरूरी है कि पंडोखर सरकार इस हुनर में काफी पहले से लोकप्रियता बटोर चुके हैं lकहते हैं करीब 32 सालों से पंडोखर सरकार भक्तों को पर्चियां लिखकर दे रहे हैं, लेकि...
(एल एन सिंह) फतेहपुर जिले में शुआट के आरबी लाल, विनोद बिलाल व एसबी लाल समेत कई लोगों के खिलाफ घर्म परिवर्तन मामले में कोतवाली फतेहपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई गठित टीम ताबड़तोड़ दबिश प्रयागराज जिले के अलावा अन्य जिलों समेत कई प्रदेशों में भी दबिश जारी है, लेकिन अब तक आरोपी बनाए गए लोग पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को फतेहपुर कोतवाली इंस्पेक्टर राम आशीष यादव के नेतृत्व में टीम नैनी कोतवाली क्षेत्र के शुआट मैं नैनी पुलिस को साथ लेकर दबिश दी, लेकिन कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। इतना ही नहीं गठित पुलिस की टीम प्रयागराज जिले में ही कई संभावित ठिकानों में दबिश देने में जुटी हुई है। बताते हैं कि नामजद फरार आरोपी दूसरे प्रदेशों में फरार हो चुके हैं। हालांकि पुलिस उन आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है।